गोरखपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी मानकर घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करें और घोषणा पत्र के बारे में लोगों को जागरूक कर वोट मांगे। श्री बब्बर गुरुवार को यहां गोरखपुर से पार्टी प्रत्याशी मधूसुदन तिवारी के पक्ष में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हर मतदाता से सम्पर्क करे और कांग्रेस के पक्षमें मतदान की अपील करे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच वर्ष की विफलताओं के बारे में लोगों को अवगत करायें और मतदाताओं को सचेत करे कि देश हित में कांग्रेस को वोट देना समय की मांग है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आवागमन के दौरान सभी मार्गों को बंद कर दिया जाता है। उन्हें शाम चार बजे वाराणसी पहुंचना है लेकिन प्रधानमंत्री के आने के कारण सड़क मार्ग तो अपरुद्ध रहता ही है आसमान का मार्ग भी रोक दिया जाता है।
जनवाद टाइम्स इटावा
ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.
Related Articles
Check Also
Close
-
रामलीला की रिहर्सल में देर रात गूंजते हैं डायलॉग14 October 2018