आगरा न्यूज: दहेज पीड़िता पहुंची एसएसपी कार्यालय लगाई न्याय की गुहार, पीड़िता के मायके वालों को दी जान से मारने की धमकी

संवाददाता: प्रताप सिंह आजाद
आगरा। योगी सरकार में बेटियों के लिए बड़े-बड़े वादे तो किए जाते हैं लेकिन पुलिस उन्हीं बेटियों की फरियाद नहीं सुनती ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में थाना सदर का सामने आया है पीड़ित जया झा पुत्री स्वर्गीय भागीरथ झा राजपुर चुंगी दुर्गा नगर की निवासी है पीड़िता का विवाह 6 जुलाई 2018 को सुनील और प्रिंस थाना ताजगंज धंधुपुरा के साथ हुआ था विवाह के बाद से ही पीड़िता का पति सुनील और उसके परिवार वाले पीड़िता जया झा को दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे जबकि पीड़िता जया झां के परिवार वालों ने अपनी हैसियत से ज्यादा ₹400000 लगाकर अपनी पुत्री का विवाह किया था लेकिन पीड़िता के ससुराल जनों के द्वारा लगातार एक अल्टो कार और एक मकान की मांग की जा रही थी 28 अगस्त 2019 को पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक तू लौट कर घर मत आना तभी से पीड़िता अपने मायके में रह रही है ससुराल वालों को यह भी गवारा नहीं हुआ तो23 अगस्त 2021 रात्रि 1:00 बजे जबरदस्ती पीड़िता जया झां के मायके में आकर उनके घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की एवं जान से मारने की धमकी दी जब इस घटना की सूचना पीड़िता और उसके परिवार वालों ने संबंधित चौकी में की तो चौकी इंचार्ज ने मामले की जांच की और बताया ससुराल वाले दोषी हैं लेकिन सिर्फ एक मुलजिम का 151 में चालान कर छोड़ दिया बाकी ससुराली जन खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़िता जया झा अपने मायके वालों के सग जिला मुख्यालय पर एसएसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने पहुंची और पूरी घटना से अवगत कराया एसएसपी मुनिराज ने पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही ।