आगराउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी

Agra News : पिनाहट में बीहड़ में शौचालय गई महिला का हुआ प्रसव, नवजात शिशु को जंगली जंगली जानवरों ने बनाया अपना निवाला

संवाददाता रनवीर सिंह : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना क्षेत्र पिनाहट के जोधा पुर गांव के निकट चम्बल नदी के बीहड़ी इलाके में शौच को गई गर्भवती महिला के अचानक प्रसव पीड़ा हुई, और एक नवजात शिशु को जन्म भी दिया जिसमे प्रसव की विषम परिस्थितियों के दौरान वह महिला बेहोश हो गई. महिला के जन्मे नवजात बच्चे को चंबल के बीहड़ में जंगली जानवर खींच ले गए और अपना निवाला बना लिया. जब काफी देर होने के बाद भी महिला घर नहीं पहुंची. तो परिजनों को चिंता हुई और परिवारीजन ढूंढते हुए जंगल किनारे पहुंचे.  देखा तो महिला का प्रसव हो चुका था और बच्चा गायब था. जहां बेहोशी की हालत में परिजन महिला को घर लेकर आए.

Pinahat Agra

परिजनों और ग्रामवासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत चचिहा पूर्ण ओडीएफ घोषित हो गई है. मगर आज तक उनके यहां शौचालय नहीं बनाया गया. कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया मगर शौचालय नहीं बनाया गया है. ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत में अधिकतर ग्रामीणों के शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है.

Pinahat Agra

आखिर बिना जांच के ग्राम पंचायत को कैसे ओडीएफ घोषित कर दिया गया अपने चहतों के शौचालय निर्माण करा दिए गए. ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए और ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

SDM  Bah Agra

देर शाम स्वास्थ्य टीम और पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुँच के मौके पर महिला व पारिवारिक लोंगो के साथ मिल कर घटना स्थल की जांच पड़ताल की, ग्राम प्रधान के कार्य की जांच के निर्देश दिए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स