Agra News: खेलते समय गावँ से बाहर निकली दो बच्चियां कुँए में गिरी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
एक बच्ची की हुई मौत एक को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
पिनाहट: ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ का पुरा गावँ में शुक्रवार को घर से खेलने के लिए निकली बच्चियां खेलते खेलते गावँ से बाहर निकल गयीं।खेलने के दौरान दोनों बच्चियां गावँ के बाहर बने गहरे कुँए में गिर गयीं।बच्चियों के काफी समय तक घर न पहुँचने पर परिजनों ने बच्चियों को खोजना शरू कर दिया और खोजते खोजते गावँ के बाहर बने कुँए तक जा पहुँचे।कुँए के नजदीक पहुँचे परिजनों को कुँए से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी ।
मृतक जानू तौमर फ़ाइल फोटो
जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चियों को कुँए से निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जहाँ ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से कुँए से दोनों बच्चियों को गंभीर हालत में बाहर निकाला।
मृतक जानू तौमर फ़ाइल फोटो
कुँए से बाहर निकाली गई बच्चियों में जानू तौमर पुत्री धीरेंद्र सिंह उम्र करीब चार वर्ष की मौत हो चुकी थी वही दूसरी बच्ची शिवानी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।बच्ची की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।