मेरठ न्यूज: हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में हत्या में वांछित वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा 17 मई को बांद्रा में हुई हत्या के वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र रजा हुसैन निवासी बांद्रा थाना किठौर मेरठ संबंधित को ओयो होटल के पास से एक तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना किठौर पर आर्म्स एक्ट में पंजीकृत हुआ है। अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र में हत्या में वांछित वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रकार के अपराधियो को बक्शा नहीं जायेगा। इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर इनके खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कानूनी कार्रवाई करते हुए इनको जेल भेजा जाएगा। ताकि समाज में ऐसे असामाजिक तत्व बार बार किसी भी अपराध को अंजाम ना दे सके।