Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज़ :गैगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता : रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी किठौर, सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी थाना मुण्डाली के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा थाना किठौर पर पंजीकृत मुआवजा संख्या 336/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट वाछिंत अभियुक्त द्वारा थाना किठौर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम देने के अंजाम में शातिर गैगस्टर अभियुक्तगण 1. वसीम पुत्र जाहिद निवासी मौहल्ला मौसमखानी कस्वा व थाना किठौर मेरठ, 2. नईम पुत्र अब्दुल करीम निवासी मौहल्ला कस्वा व थाना किठौर मेरठ को मुखविर की सूचना पर भटीपुरा चौराहा से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर अपराधी है।पहले भी यह दोनों बहुत अपराधों को अंजाम दे चुके हैं। इनको जेल भेजा गया है।