मेरठ न्यूज : बच्चो की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015 मे वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ जिले 17 जुलाई को मुकदमा वादिया कुमारी पूजा उर्फ कोमल पुत्री मनोज उर्फ मनु निवासी ग्राम खानपुर थाना जानी जिला मेरठ द्वारा अपने पिता मनोज उर्फ मनु के साथ थाना आकर अपनी माता कविता व उसके दोस्त अकरम निवासी ग्राम नगला कुम्भा थाना जानी जिला मेरठ के साथ मिलकर मारपीट व धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के सम्बन्ध में अपनी माता कविता व उसके दोस्त अकरम के विरुद्ध जानी पर मुकदमा अपराध संख्या 182/2021 धारा 323,506,34,307 व 75 किशोर न्याय (बच्चो की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015 पंजीकृत कराया गया था। घटना के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये
अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्विलांस के माध्यम व अन्य जानकारी करने पर अभियुक्ता कविता पत्नी मनोज उर्फ मनु निवासी ग्राम खानपुर थाना जानी जिला मेरठ को 18 जुलाई को समय करीब 10:30 बजे मुखबिर की सूचना पर खानपुर बस अडडे से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्ता कविता उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता कविता पत्नी मनोज उर्फ मनु निवासी ग्राम खानपुर थाना जानी जिला मेरठ ।गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीम संजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना जानी जनपद मेरठ, वीरेन्द्र कुमार थाना जानी जनपद मेरठ, वेदप्रकाश थाना जानी जनपद मेरठ, राहुल कुमार थाना जानी जनपद मेरठ, ज्योति थाना जानी जिला मेरठ, रीटा खटाना थाना जानी जिला मेरठ।