Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश

आगरा कालेज में विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाता स्वैच्छिक कार्यक्रम

प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट

आगरा: अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने आगरा कालेज के सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने से सम्बन्धित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

आगरा कालेज में विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाता स्वैच्छिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही आज से प्रारम्भ हो गई हैं।

आगरा कालेज में विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाता स्वैच्छिक कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के तहत् बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से आधार नम्बर, फार्म-6बी पर प्राप्त किये जायेगें। प्रत्येक बूथ लेबिल अधिकारी के पास अभी हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रयोगार्थ एकीकृत मूल नामावली पूरक सूची-1 व 2 की निर्वाचक नामावली उपलब्ध हैं ।

जिसका उपयोग वह घर-घर भ्रमण के दौरान उसमें शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर फार्म-6बी में प्राप्त करने हेतु करेगें।

कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि मतदाताओं से प्राप्त किए गए फार्म-6बी को बी0एल0ओ0 द्वारा गरूड़ा एप या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रयोग किये जा रहे ईआरओ नेट पर फार्म-6बी की प्राप्ति से 07 दिवसों के अन्दर डिजीटलाइज्ड किया जायेगा। इस हेतु दिनांक 07 एवं 21 अगस्त 2022 तथा 04 सितम्बर, 2022 को कैम्प का आयोजन भी किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि बी0एल0ओ0 की आवंटित भाग संख्या में सम्मिलित समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर प्राप्त किये जाने का प्रयास किया जायेगा एवं घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं को ऑनलाइन के माध्यम से भी प्रारूप-6बी, पर आधार नम्बर हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।

जनपद के समस्त अर्द्ध सरकारी एवं सरकारी कार्यलयों में कार्यरत् कर्मचारियों/अधिकारियों को आज से प्रारम्भ हो रहे आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु ऑनलाइन website अथवा ऑफलाइन के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से फार्म-6बी भरे जाने हेतु निर्देशित/प्रोत्साहित किया जायेगा।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि मतदाताओं द्वारा अपना आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक हैं और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची के डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जायेगा, कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया हैं। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जायेगा। एकत्र किये गये फार्म-6बी को डिजीटाइजेशन के बाद संलग्नक के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा डबल लॉक में सुरक्षित रखा जायेगा।

आगरा कालेज में विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाता स्वैच्छिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, ए0सी0एम0 (तृतीय) सुमित, तहसीलदार आगरा रजनीश वाजपेयी एवं तहसीलदार जुडिशल (न्यायिक) श्रीमती सीमा भारती सहित आगरा कालेज के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स