Etawah News : ग्राम बलैयापुर के प्रधान व ग्रामीणों ने लगाया सड़क मरम्मत न कराए जाने का आरोप

ग्राम बलैयापुर के प्रधान व ग्रामीणों ने लगाया सड़क मरम्मत न कराए जाने का आरोप
दिलीप कुमार इटावा । आगरा कानपुर हाईवे के निकट स्थित गांव बलैयापुर को जाने वाली सड़क की हालत पिछले कई दिनों बदहाल हो चुकी है। सड़क पर बड़े बडे़ गड्ढे हो जाने से यहां से लोगों का आना जाना मुश्किल है। जबकि गांव के प्रधान और कुछ अन्य लोगों का आरोप है कि कागजों पर इस रास्ते की मरम्म हो चुकी है।
इस बदहाल सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान रामबाबू ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर आनलाइन प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें सड़क के पंद्रह सौ मीटर टुकड़े की मरम्मत कराए जाने की मांग की गई थी। प्रधान व गांव के लोगों का आरोप है कि सड़क की मरम्मत के नाम पर यहां खानापूर्ति कर ली गई। जबकि वास्तविकता यह है कि सड़क पर आज भी जगह जगह गड्डे हैं।
जबकि प्रधान और गांव के लोग इस समस्या को लेकर पीडब्लू डी के अधिकारियों के पास गए तो उन्होंने भी सड़क की मरम्मत हो जाने का दावा किया। प्रधान व गांव के लोगों ने इस रास्ते पर किए गए कार्य की जांच कराए जाने के साथ सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। जिससे गांव के लोगों की मुसीबतें कम हो सकें।