ग्राम प्रधान ने गरीब , निराक्षितो को खाद्य सामग्री का वितरण किया
रिषी पाल सिंह : इस समय देश कोरोना वायरस के वैश्विक संकट से गुजर रहा है, देश मे 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉक डाउन चल रहा है जिसके चलते सभी लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए है। आज तक भारत मे इस वायरस से लगभग 1440 लोग संक्रमित हो चुके है। लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर भारत के दिहाड़ी मजदूरो तथा उस वर्ग पर पड़ा है जिनका कोई स्थायी रोजगार नही है, ऐसे लोगो की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने गरीब निराक्षितो को 3 माह तक निशुल्क खाद्य सामग्री वितरण करने का आदेश दिया है और इस आदेश का पालन ग्रामीण प्रधानों के द्वारा किया जाने लगा है।
बसरेहर ब्लॉक की जुगरामऊ ग्राम पंचायत से वर्तमान प्रधान श्री अनुरुद्ध सिंह उर्फ टोनी ने आज अपनी ग्राम पंचायत के गरीव व निराक्षितो को अपने 3 माह के मानदेय से खाद्य सामग्री वितरित की जिसमे 10
किलो गेहूँ का आटा , 1किलो दाल,1किलो सरसो का तेल,नमक, साबुन , तथा बच्चों के लिये बिस्कुट वितरित किये। खाद्य सामग्री प्राप्त करने के बाद गरीव निराक्षितो के चहरो पर मुस्कान आ गयी और उन्होंने प्रशासन तथा ग्राम प्रधान को धन्यवाद दिया।