लॉक डाउन में फँसे रेलवे मजदूरों को मेक ए डिफरेंट सोसायटी ने बाँटे लंच पैकिट
सुशील चंद्र : आगरा इटावा रेल लाइन के विद्धुतीकरण का कार्य कर रहे सैकड़ों मजदूर देश मे लॉक डाउन होने के कारण बाह क्षेत्र में ही फँस गए हैं।मजदूरों के सामने काम बंद होने के कारण भोजन और पानी का संकट खड़ा हो गया है, उनके बच्चे भूख और प्यास से व्याकुल हैं। मजदूरों के बिजकौली बटेश्वर में फँसे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने फोन के माध्यम से क्षेत्र के एन जी ओ मेक ए डिफरेंट सोसायटी को दी ।सूचना मिलते ही एन जी ओ के कार्यकर्ता खाने के पैकिट लेकर तत्काल ही बिजकौली पहुँच गए। उन्होंने फँसे हुए सभी मजदूरों को लंच पैकिट दिए,साथ ही मजदूरों को कोरोना वाइरस से बचाव के उपाय और सावधानियों के बारे में अवगत कराया।
खाना मिलने पर मजदूर मेक ए डिफरेंट सोसायटी का धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे। इसके बाद एन जी ओ कार्यकर्ताओं ने जैतपुर में फँसे हुए 26 मजदूरों को खाने के पैकिट वितरित किये,साथ ही नदगवां घाट पर फँसे प्रवासी मजदूरों को भी खाने के पैकिट
वितरित किये और उन्हें कोरोना वाइरस से बचाव के उपाय भी बताए। ज्ञात हो कि मेक ए डिफरेंट सोसायटी पिछले कई दिनों से लगातार रिक्शा चालक, असहाय,गरीब,प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकिट वितरित कर रही है और स्थानीय लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के बारे में जागरूक भी कर रही है जिससे कि इस वैश्विक
आपदा से देश को बचाया जा सके।एन जी ओ द्वारा आज क्षेत्र में लगभग 400 पैकिट खाना गरीबों और प्रवासी मजदूरों को वितरित किया गया।एन जी ओ के आशुतोष जैन ने बताया कि मेक ए डिफरेंट सोसायटी का प्रयास है कि क्षेत्र में कहीं भी कोई प्रवासी मजदूर और गरीब भूखा न रहे।