Varanasi News :राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 2 सितंबर को 89 बटालियन एनसीसी बीएचयू वाराणसी द्वारा 100 कैडेट्स ने फिटनेस रन में प्रतिभाग किया

रिपोर्ट :शिवेंद्र दुबे
दिनांक 2 सितंबर 2023 को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 को 89 बटालियन एनसीसी बीएचयू वाराणसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशानुसार 100 कैडेट्स द्वारा फिटनेस रन में प्रतिभाग किया गया।
हॉकी के जादूगर के रूप में प्रख्यात मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुआ था।मेजर ध्यानचंद भारतीय फील्ड हॉकी के भूतपूर्व खिलाड़ी एवं कप्तान थे ।भारत एवं विश्व हाॅकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है ।वह तीन बार ओलंपिक के स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे,जिनमें 1928 का एम्स्टर्डम ओलंपिक, 1932 का लाॉ एंजेल्स ओलंपिक एवं 1936 का बर्लिन ओलंपिक है ।उनकी जन्म तिथि को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने खेल जीवन में 1000 से अधिक गोल धागे। 1956 में उन्हें भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।सैनिक सेवा में वह 1922 ईस्वी में एक सिपाही के रूप में फर्स्ट ब्राह्मण रेजीमेंट में भर्ती हुए। क्रमशः पदोन्नति करते हुए वह मेजर बन गए ।उन्हें तराशने में भारतीय सेवा का अभूतपूर्व योगदान रहा है। स्वतंत्रता के पश्चात 1948 में वे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बनाए गए ।
सेना के मेजर एवं महान खिलाड़ी होने के कारण इनसे प्रेरणा लेने हेतु एनसीसी के कैडेट्स एवं युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक कराने के लिए कराये गए इस फिटनेस रन में एनसीसी के कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।फिटनेस रन का उद्घाटन प्रधानाचार्य श्री विपिन चंद्र राय ने हरी झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर कैप्टन शिवेंद्र कुमार दुबे एनसीसी ऑफिसर जगजीत सिंह, सुबेदार दल्लू उरांव, हवलदार अमित सिंह उपस्थित रहे।