Breaking Newsउतरप्रदेशवाराणसी
Varanasi News :जगतपुर इंटर कॉलेज वाराणसी के कैडेटों द्वारा दरेखू स्थित तालाब की सफाई

रिपोर्ट शिवेंद्र कुमार दुबे
दिनांक 02 दिसंबर 2022 को 89 बटालियन एनसीसी बीएचयू के तत्वाधान में पुनीत सागर अभियान के तहत प्राचीन शिवधाम दरेखू स्थित तालाब की सफाई का कार्यक्रम किया गया। ध्यातव्य हो कि दरेखू स्थित इस तालाब को जगतपुर इंटर कॉलेज वाराणसी के एनसीसी ने साफ-सफाई हेतु गोद ले रखा है।
सफाई कार्यक्रम से पूर्व कैडेटों ने जगतपुर इंटर कॉलेज से तालाब तक सफाई हेतु जन जागरूकता का संदेश भी दिया गया। इस सफाई अभियान में जगतपुर इंटर कॉलेज के कैडेटों ने तालाब की सफाई करते हुए कचरे को उठाया और कचरे में से पॉलिथीन को अलग कर अन्य जैविक कचरे का निस्तारण कर दिया गया।
इस अभियान में प्रधानाचार्य श्री बिपिन चंद्र राय ,कैप्टन शिवेंद्र कुमार दुबे, ऑफिसर जगजीत सिंह, सूबेदार दालुराम उरांव ,सूबेदार धनंजय कुमार सहित कालेज के सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।