Breaking Newsबिहार
Vaishsli News : बिजली के शाँट सर्किट से लगी आग मकान जलकर राख

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : मशरक(सारण)मशरक प्रखंड के सोनौली पंचायत के सिकटी ख्जाहा गांव मे शनिवार की देर रात मे बिजली के शाँट सर्किट से झोपड़ी मे आग लग गई।ठंड और रात का समय होने से सभी लोग गहरी नीद मे सोये हूए थे।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर बगल के तीन और झोपड़ी को अपने आगोश मे ले लिया।

जबतक लोग नींद से जागते और बाहर निकल कर आएहल्ला गुल्ला मचाने पर आसपास के लोगो ने आग पर काबू पाया तबतक आग ने चार झोपड़ी को जलाकर राख कर दिया।
पीड़ित की पहचान सिकटी खंजाहा बलूआ टोला निवासी मदन महतो,पिता स्व बिटू महतो के रूप मे हूई।मामले मे परिजनों ने बताया कि बिजली के शाँर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।जिसमे सभी का खाने का सामान,कपड़ा, बर्तन,अनाज सब कुछ जल कर राख हो ग्ए।




