Vaishali : पोषण मेले आयोजन में रंगोली के माध्यम सेपोषक क्षेत्र के लोगो को किया गया जागरूक

राजेन्द्र कुमार सिह हाजपुर वैशाली।प्रखंड क्षेत्र के फहपुर पकड़ी पंचायत मे आज बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वावधान मे पोषण मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्धाटन बीडीओ मनोज कुमार एवं सीडीपीओ अनिता जायसवाल ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।
समारोह को संबोधित करते हूए बीडीओ मनोज कुमार ने कहा की पोषण मेला आईसीडीएस की एक महत्वाकांक्षी योजना है।जिसके तहत गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं के गर्भस्थ शिशुओं के पोषण हेतू कौन कौन से आहार लेनी चाहिए इसके बारे मे टिप्स दी जाती है।
वही सीडीपीओ श्रमति जयसवाल ने उक्त मौके पर उपस्थित आँगनवाड़ी सेविकाओं वाह पझषक क्षेत्र के महिलाओं को आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हूए घर घर जाकर मतदाताओं को बिना भय और प्रलोभन के शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।इस मौके पर स्थानीय संध्या देवी को सीडीपीओ श्रमति जयसवाल एवं आँगनवाड़ी केन्द्र संख्या 197 की सेविका कंचन कुमारी द्बारा गोद भराई की रस्म अदायगी की गयी।

इस अवसर पर पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, इंदु देवी, आँगनवाड़ी सेविका वीणा मिश्रा, सीमा कुमारी, मधुमाला, पुष्पा कुमारी, संगीता कुमारी,कुमारी लता,कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के सफल संचालन मे पूर्व उप मुखिया संजय कुमार, वीरेन्द्र कुमार राम,सुधीर कुमार, सुबोध कुमार, पप्पू कुमार आदि लोगो ने सक्रिय सहयोग दिया।




