Breaking News
Vaishali : भूमि विवाद मे चली गोली से एक की मौत दूसरा घायल

राजेन्द्र कुमार सिंह । राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।करताहा थाने के पातेपुर की घायल पुलिस कर रही जांच लालगंज भूमि विवाद को ले बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला अमरजीत सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी।इस मामले मे बीच बचाब करने पंहुचे ग्रामीण विजय कुमार गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गये।घटना करताहा थाना के पातेपुर गांव की है।खबर मिलते ही पुलिस घटनस्थल पर पंहुच मामले की जांच कर रहे है। मृतक अमरजीत सहनी लालगंज के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री थे।घटना से पूरे इलाके मे खौफ व दहशत का माहौल है।