संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-के निवर्तमान विधायक राजकुमार साह लोजपा का सिम्बल मिलने के बाद पटना मे पूजा अर्चना करने के बाद अपने पैतृक गांव साहपुर पंहुचे।उनके पंहुचते ही पूर्व मुखिया मनोज सिह,प्रभात कुमार,देशबंधु, हेमंत कुमार माला पहनाकर स्वागत किया।जिसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव2020के लिए नामांकन करने की तिथि को लेकर पंडित को बुलाकर चर्चा की,साथ ही साथ उन्होंने अपने समर्थकों से चुनाव की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हूऐ उन्होंने कहा कि सिम्बल मिलने मे हूई देरी के क्ई कारण है।जिसमे सबसे महत्वपूर्ण कारण केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की खराब तबियत और उनका देहांत होना महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेरे कार्यो की समीक्षा करने के बाद ही पुनः मुझ पर भरोसा जताया है।उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद क्षेत्र मे चुनाव प्रचार मे निकलूंगा और क्षेत्र मे किये ग्ए कार्यो के आधार पर जनता का समर्थन मिलेगा।