Breaking Newsबिहार
Vaishali News : महुँआ विद्दुत कार्यलय परिसर में जलजमाव से विद्दुत आपूर्ति बाधित

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।महुँआ बाजार अवस्थित विद्दुत कार्यालय परिसर मे विगत तीन दिनो से हो रही मूसलाधार वर्षा से उक्त परिसर मे भीषण जलजमाव के कारण विद्दुत आपूर्ति बाधित हो गई।

इस संबंध मे पूछे जाने पर विद्दुत विभाग के कर्मी धर्मदेव सिह ने बताया की भीषण जलजमाव के कारण विद्दुत करंट प्रवाहित होने के कारण विद्दुत आपूर्ति को रोक दिया गया था।मजदूर लगातार पानी निकासी करायी जा रही है।पानी की निकासी होते ही विद्दुत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।