Vaishali News: बीस वर्षीय युवक की डुबने से मौत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-लालगंज प्रखंड क्षेत्र के पुरैनिया गांव के एक युवक की डुबने से मौत हो गई।पुरैनिया गांव के 20वर्षीय सिवन सहनी का पुत्र राजू कुमार सोमवार को घर से मछली मारने निकला था।मछली मारने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया।मृतक के माँ ने बताया कि सोमवार को चार बजे शाम मे मछली पकड़ने निकला था।जब वापस देर रात तक नही आया तो खोजबीन किया मगर कोई पता नही चल सका।मंगलवार को सुबह पुरखौली मठ के पास चौड़ मे एक युवक के शव होने की सूचना मिलते ही देखने वाले लोगो की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना घटनास्थल पर पंहुचकर युवक की पहचान करने के साथ-साथ जांच पड़ताल करने लगी।मृतक के पाँकेट से मिले आधार कार्ड से पता चला कि पुरैनिया गांव सिवन सहनी का पुत्र राजु कुमार है।तब इसकी जानकारी परिजनों को दी गई।परिजनों को सूचना मिलते ही उसके घर मे कोहराम मच गया।मृतक की शादी चार महीने पूर्व बेलसर के बनखोबी गांव मे गरीबन सहनी की बेटी मिटु कुमारी के साथ हूई थी।इस संबंध मे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजन को बुलाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।वही मृतक के परिजन द्बारा दिये ग्ए आवेदन के आधार पर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
परिजन का फोटो संलग्न