Vaishali News: नियोजित शिक्षको को मिलेगा समान काम समान वेतन का लाभ।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतियां-मझौलिया के लालसरैया पंचायत स्थित इंद्रदेव स्टेडियम मे आयोजित महागठबंधन और काग्रेंस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के पक्ष मे चुनावी सभा को संबोधित करते हूए प्रतिपक्ष के नेता एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर बिहार के 10लाख बेरोजगार नौजवानों को नौकरी दी जाएंगी।नीतीश सरकार मे लाठी डंडे से मार खख्ए नियोजित शिक्षकों के मांगो को पूरा कर दिया जाएगा तथा समान काम समान वेतन के अनुरूप उनको लाभ दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि वृद्धा पेशन की राशि400से बढाकर₹1000प्रतिमाह कर दिया जाएगा।साथ ही बिजली बिल आधा कर दिया जाएगा।प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा किया कि आशा आंगनवाड़ी सेविका सहायिका आदि का मानदेय राशि दोगना कर दिया जाएगा।
उन्होंने बेतियां विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी तथा चनपटियां विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी अभिषेक रंजन को जनता की अनुमति से माला पहनाया तथा जीताने का आहवान किया।प्रतिपक्ष के नेता ने अपने संबोधन के प्रारंभ मे कहा कि चंपारण की भूमि महात्मा गांधी की कर्मभूमि है।इसी भूमि ने उनको महात्मा बनाया।प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी एवं अभिषेक रंजन ने कहा का बिहार मे परिवर्तन की लहर चल रही है।नीतीश राज मे भ्रष्टाचार, मंहगाई,बेरोजगारी, कमीशन खोरी चरम सीमा पार है।तेजस्वी यादव के समर्थन मे समर्थकों द्बारा जिदाबाद का नारा लगाया गया।यशोदा देवी,एजाज अहमद,त्यागी इंद्रजीत यादव,शशिकांत सिह,मोहम्मद मुस्तफा, सुरेन्द्र मूखिया, प्रदीप मिश्रा, रंजीत पटेल,शांति देवी,नंदन सिह,आदि उपस्थित थे।