Vaishali News: महुँआ की बिटिया करेगी सरहद की सुरक्षा, दिया भारतीय सेना मे योगदान और करेगी मुल्क व आवाम की रक्षा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-महुँआ की बिटिया ने आर्मी मे योगदान देकर सरहद की रक्षा का जिम्मा उठाया है।वह अपनी वतन औऋ आवाम की रक्षा करेगी।बिटिया को सेना मे भर्ती होते ही यहां बिसधपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर गांव मे लोगो ने खूशी मनाया।शुक्रवार को यहां गांव मे जैसे ही यह खबर आई कि बिटिया आर्मी मे बहाल हो गई है त़ लोगो ने अबीर गुलाल उड़ाए और उसे मोबाईल पर बधाई दी।इस पंचायत के सरपंच नागेश्वर मिश्र की पौत्री और डाँ मनोज मिश्रा की पुत्री आशी मिश्रा का आर्मी मे चयन हूआ है।आशी मिश्रा ने गुरूवार को आर्मी मे योगदान देकर सरहद की सुरक्षा के लिए शपथ भी ली।बताया गया.कि आशी अपने पिता के साथ मध्यप्रदेश मे रहकर पढ रही थी।पिताजी वही डाँक्टरी करते है।आशी शुरू से लेकर बीएससी तक की पढाई जबलपुर मध्यप्रदेश मे ही की।माता कविता मिश्रा गृहिणी है।और उन्होंने अपनी पुत्री. को सेना मे देखने के लिए उसे तैयार कर रही थी।अब पुत्री को वर्दी मे देख वह फूले नही समा रही है।आशी तीन बहन और एक भाई मे सड़ी है।वह आरती,श्रुति और भाई अक्षत मिश्रा तो खुशी से भरे है ।उन्होंने मिठाइयां बांटकर एक दूसरे का मुँह मीठा कराया।आशी को सेना मे जाने से गांव के लोगो ने भी खुशी जताया है।यहां लोगो ने उसका उज्ऊ भविष्य की भी कामना की।