Vaishali News: राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो के समक्ष हूआ ईवीएम/वीवी-पैट का सेकेंड रैण्डमाईज़ेशन।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतियां-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता मे सभी राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों के समक्ष बिहार विधानसभा आम निर्वाचन,2020एवं लोकसभा उपचुनाव01-वाल्मीकि नगर निर्वाचन2020मे प्रयुक्त होने वाले ईवीएम, वीवी पैट का सेकेण्ड रैण्डमाईज़ेशन विधानसभा वार किया गया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्बारा उपस्थित सभी दलो के प्रतिनिधियो को रैण्डमाईज़ेशन के उपरांत बीयू,सीयू एवं वीवी पैट की सूची उपलब्ध करायी गयी।
समाहरणालय सभाकक्ष मे आयोजित रैण्डमाईज़ेशन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी जिला निर्वाचन कार्यालय द्बारा करायी गयी।जिला निर्वाचन कार्यलय द्बारा आयोजित सेकेंड रैण्डमाईज़ेशन मे पश्चिम चंम्पारण जिले के सभी राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर फर सभी प्रेक्षक महोदय,आर ओ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, अपर निर्वाचन पदाधिकारी सहित बहुजन हमाज पार्टी,भारतीय जनता पार्टी,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,इंडियन नेशनल यूनाईटेड, राष्ट्रीय जनता दललोकजनशक्ति पार्टी,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष/सचिव आदि उपस्थित रहे।