Breaking Newsबिहार

Vaishali News : लंबित मानदेय भुगतान एवं बढोतरी को लेकर सफाई कर्मियो ने किया हड़ताल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली महुँआ : नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने आज सोमवार को लंबित मानदेय राशि की भुगतान एवं बढोतरी सहित भविष्य निधि का पैसा भुगतान और परिचय पत्र निर्गत किये जाने की म़ाग को लेकर सफाई कार्य ठप्प कर हड़ताल पर चले ग्ए।सफाई कर्मियो के हड़ताल पर इस संबंध मे पुछे जाने पर सफाई कर्मियो ने आरोप लगाया कि महुँआ नगर पंचायत द्बारा निर्धारित मानदेय से भी कम मानदेय दिया जाता है।

Vaishali News: Safai workers strike for pending payment of honorarium and increase

जब भी हम लोग मानदेय बढोतरी की बात करते है तो नगर पंचायत द्बारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है।वही हमलोगो को प्रत्येक महीने5-7दिन अनुपस्थित बताकर मानदेय राशि मे भी कटौती कर ली जाती है।सफाई कर्मियो का कहना है कि जब तक हमारी तीन सूत्री उक्त माँगे पूरी नही होती तब तक हम लोग हड़ताल पर ही रहेंगे।हड़ताल करने वालो मे अजय रावत,सोनू मल्लिक,सूरज मल्लिक,बैद्दनाथ राय,अमित रावत सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी शामिल थे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स