Vaishali News : लंबित मानदेय भुगतान एवं बढोतरी को लेकर सफाई कर्मियो ने किया हड़ताल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली महुँआ : नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने आज सोमवार को लंबित मानदेय राशि की भुगतान एवं बढोतरी सहित भविष्य निधि का पैसा भुगतान और परिचय पत्र निर्गत किये जाने की म़ाग को लेकर सफाई कार्य ठप्प कर हड़ताल पर चले ग्ए।सफाई कर्मियो के हड़ताल पर इस संबंध मे पुछे जाने पर सफाई कर्मियो ने आरोप लगाया कि महुँआ नगर पंचायत द्बारा निर्धारित मानदेय से भी कम मानदेय दिया जाता है।
जब भी हम लोग मानदेय बढोतरी की बात करते है तो नगर पंचायत द्बारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है।वही हमलोगो को प्रत्येक महीने5-7दिन अनुपस्थित बताकर मानदेय राशि मे भी कटौती कर ली जाती है।सफाई कर्मियो का कहना है कि जब तक हमारी तीन सूत्री उक्त माँगे पूरी नही होती तब तक हम लोग हड़ताल पर ही रहेंगे।हड़ताल करने वालो मे अजय रावत,सोनू मल्लिक,सूरज मल्लिक,बैद्दनाथ राय,अमित रावत सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी शामिल थे।