Vaishali News: धान की दंगल प्रतियोगिता मे पायोनियर बना बादशाह

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बेनीपट्टी पिरापुर-कथाकार मुंशी प्रेमचंद ने ठीक ही कहा था कि अपने पुत्रो को देखकर किसानों को उतनी खुशी नही मिलती जितनी अपने खेतो मे उपजी सुनहरी फसलो को देखकर उसे मिलती है।सचमुच किसानो को अपने खेतो मे अपनी लहलहाती फसल को देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नही रहता।ऐसे मे फसलो की अच्छी पैदावार वाली किस्मे उन्हें न मिले तो शायद उसकी सारे अरमान टूट जाते है।अच्छी पैदावार को लेकर किसानों मे फसल ऊगाई के प्रति अभिरूचि पैदा करने के उदेश्य से आज जिला के गोरौल प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर बेदौलिया गांव मे धान के फसलो के बीच दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हूआ।फसलो की पैदावार क्षमता के आकलन हेतू आयोजित होने वाली दंगल प्रतियोगिता मे पायोनियर के 27पी37और शंकर धान व अन्य धानो को लाया गया।प्रतियोगिता मे पायोनियर धान की की उपज किसानों मे खेती के प्रति अभिरूचि और विश्वसनीयता पैदा करने को लेकर आयोजित यह कार्यक्रम सचमुच प्रशंशनीय है।प्रतियोगिता के अवसर एमडीआर,श्याकिशोर व किसानों मे सुमित्रा देवी, सोमनी देवी, शांति देवी, आशा देवी,संतोष कुमार,नवल राय,पूर्व मुखियां संतोष साह,देवेन्द्र राय,पारस राय,रंजीत राय सहित अन्य उपस्थित थे।