Breaking Newsउतरप्रदेश

Vaishali News: शरद पूर्णिमा के दिन गोरौल के चांदपूरा गांव के निकट ऐतिहासिक मेला का आयोजन नही होगा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।गोरौल के चांदपूरा गांव के निकट लगने वाला मीनाबाजार के नाम से ऐतिहासिक मेला का आयोजन इसवार नही लगेगी।मंगलवार को मेला समिति की बैठक मे यह निर्णय लिया गया है।मेला समिति के अध्यक्ष व भानपुर बाके मुखिया रवि ने इसकी जानकारी दी है।

Vaishali News: On the day of Sharad Purnima, historical fair will not be held near Chandpura village of Goraul.

चांदपूरा गांव के निकट गोरौल मथना सड़क पर अवस्थित मलंग स्थान के निकट मिना बाजार मेला का आयोजन मुगल साम्राज्य के समय से होती आ रही है।बताया गया है कि कोरोना वायरस और विधानसभा चुनाव को लेकर मेला को अस्थकित करने का निर्णय लिया गया है।शरद पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले इस मेले मे राज्य के कोने कोने से लोग यहां आते है।साथ ही नेपाल से भी लोग आते है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स