Breaking Newsबिहार

Vaishali News : लालगंज बाईपास मे रेफरल अस्पताल के पास मोटरसाइकिल ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।लालगंज बाईपास मे रेफरल अस्पताल के पास मोटरसाइकिल सवार ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साईकिल सवार और बाईक सवार दो लोग घायल हो गया।

Vaishali News: motorcycle bumps motorcycle rider near referral hospital in Lalganj bypass

घायल युवक को स्थानीय लोगो ने तत्काल लालगंज रेफरल अस्पताल मे भर्ती किया गया।जिसका इलाज किया जा रहा है।जानकारी के अनूसार साईकिल सवार लालबसन्ता निवासी स्व, जनक सिह का लड़का उमेश सिह,वही दूसरा बाईक सवार युवक वैशाली थाना क्षेत्र के चकलहलाद गांव निवासी बिदेश्वर पासवान का लड़का रंजीत पासवान के रूप मे हुईं है।बुद्धवार को करीब दस बजे रात रात मे रंजीत पासवान अपने साथी प्रतीप कुमार के साथ बाईक से हाजीपुर जा रहा था।वही साईकिल सवार उमेश सिह अपने घर लालबसन्ता से खाना खाकर रेफरल अस्पताल के पास अपने दवा के दूकान पर जा रहे थे।

Vaishali News: motorcycle bumps motorcycle rider near referral hospital in Lalganj bypass

जैसे रेफरल अस्पताल के पास रोड पार कर रहे थे इसी दौरान वैशाखी की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार ठोकर मार दिया।जिससे साईकिल सवार उमेश सिह सड़क किनारे फेका ग्ए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो ग्ए।दोनो घायल वयक्ति का इलाज चल रहा है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स