Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: महागठबंधन की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों को वेतनमान-तेजस्वी यादव

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राघोपुर-पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा के वीरपुर पंचायत मे चुनावी सभा को संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हूए उन्होंने राघोपुर की जनता से मुख्यमंत्री चुनने की अपील की।कहा. कि राघोपुर की जनता ने पहले भी दो दो बिहार को मुख्यमंत्री देने का काम किया है।उन्होंने लोगो से गोलबंद होकर राजद के पक्ष मे वोट देने की अपील की।सभा को संबोधित करते हूए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो आंगनबाड़ी जीविका दीदी को स्थाई नौकरी एवं शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतन दिया जाएगा।

Vaishali News: If the government of the Grand Alliance is formed then the pay scale to the employed teachers - Tejashwi Yadav

कहा कि हमारी सरकार बनी तो सभी वर्ग के लोगो को साथ लेकर चला जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्ष ता वीरपुर के पैक्स अध्यक्ष राम जन्म राय एवं संचालन पंचायत के मुखिया अरूण राय ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से काँपरेटिव के चेयरमैन विष्णु देव राय,एम्एल सुबोध राय,मूखिया संघ के अध्यक्ष विनय भूषण यादव,जिला परिषद सदस्य रामप्रवेश राय,युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव,सचिव कंचन कुमार,प्रखंड अध्यक्ष विजय रंजन राय,रौशन यादव,विरपुर मूखिया अरूण राय,नेमधारी राय,मोती लाल राय,प्रख अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार,रवि किशन राज,राजकुमार यादव,पवन ठाकुर, सुनील कुमार समेत राजद के तमाम नेता मौजूद थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स