Vaishali News : महिला की शव का दूसरे दिन पहचान पहचान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर महुँआ के वाया नदी से मिले एक महिला की शव की पहचान बुधवार को दूसरे दिन कर ली गई।मृतिका स्थानीय बाजार के ही रहने वाली ठेलाधारी दूकानदार की पत्नी थी।
इस मामले में मृतिका के पति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।बताया गया कि मृतिका22वर्षीया लक्ष्मी कुमारी राजापाकर थाना अतर्गत जाफरपटी की रहने वाली रामचंद्र साह की पुत्री थी।उसकी शादी पिछले18दिसंबर को ही महुँआ बाजार निवासी राधे साह के पुत्र कन्हाई साह के साथ हूई थी।इस मामले मे बताया जा रहा है कि मृतिका के ससुराल वाले दहेज मे बाईक और रूपये की मांग को लेकर हमेशा उसे प्रताड़ित किया करते थे।इस बीच गरीब परिवार द्बारा मांग पूरा नही किये जाने पर लक्ष्मी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को नदी मे फेक दिया गया।इधर मृतिका के पति महुँआ बाजार निवासी कन्हाई साह अपनी करतुत को देखते हूए बीते मंगलवार की रात थी महुँआ थाने मे पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।इधर मृतिका के नानी भगवानपुर थाना के किरतपुर राजाराम निवासी कवित्री देवी द्बारा थाने मे एफआईआर दर्ज कराई गई है।इसमे मृतिका के पति कन्हाई साह के अलावा ससुर राधे साह,सास, और देवर को नामजद किया गया है।पुलिस नामजदो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।मालूम हो कि मंगलवार को महुँआ वाया नदी से महिला का शव बरामद किया गया था।जिसकी पहचान वायरल फोटो पर मृतिका के मायके और ननिहाल के लोगो द्बारा की गई।लक्ष्मी का शव उसके ससुराल के पास नदी से बरामद हुई थी।लक्ष्मी को पहली सालगिरह पर कर दी हत्या महुँआ मे मृतिका लक्ष्मी कुमारी के मायके वालो द्बारा बताया गया कि उसकी बीते 18 दिसंबर को ही शादी की प्रथम सालगिरह थी।
जबकि यह हत्या का उपहार उसे ससुराल वालो द्बारा इस मौके पर दी गई।उन्होंने बताया कि राजापाकर थाना अतर्गत जाफरपटी निवासी लक्ष्मी कुमारी की शादी उसके पिताजी रामचंद्र साह बहुत ही खुशी पूर्वक किए थे।गरीब होने के कारण उन्होंने अपनी हिस्से की जमीन बेच दी और लक्ष्मी की शादी महुँआ मे कन्हाई साह के साथ की ।
कर्ज मे डुबे होने के कारण वे पति पत्नी मजदूरी करने के लिए राजस्थान चले ग्ए।उन्हें अपनी पुत्री लक्ष्मी की हत्या की मनहूस सूचना राजस्थान मे ही मिली और वे वहां से घर को चल दिए है।बताया जा रहा है कि नसावाज पति के द्बारा इस तरह का करतुत किया गया।इधर थानाध्यक्ष कृष्णा नंद झा ने बताया कि मृतिका के नानी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उसके घर के पास से ही महिला का शव बरामद हूआ पर उसने पहचान नही की।