संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी भूषण झा ने कहा कि जब तक शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सचखा है।मैने जब तक मै वित्त रहित शिक्षको को उन्हें नियमित शिक्षक बनाकर50हजार वेतन नही दिला देता तब तक मै यदि चुनाव जीता हूँ तो अपना वेतन भत्ता नही लूंगा।उन्होंने महुँआ के शक्ति उत्सव हाँल मे वितरहित शिक्षको द्बारा आयोजित शिक्षको की बैठक मे संबोधन करते हूऐ उक्त बाते कही।बैठक वितरहित शिक्षको के जिला सचिव सुनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता एवं गुरूदयाल शास्त्री के संचालन मे शुरू हूआ जहां शिक्षको को संबोधन करते हूऐ भूषण झा ने कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति सबसे बड़ा अभिशाप है।

जिसे दूर कर आना जनप्रतिनिधियों कख सबसे बड़ि कर्तव्य है।इस अवसर पर विभिन्न विद्दालयो से आए शिक्षको ने श्रीझा को भारी मतो से जितने हेतू चर्चाएं की विभिन्न विद्दालयो मे कृष्ण बड़ा लखनपुर हाई स्कूल दीघी नीलकंठ पुर अब्बू तक गोपालपुर मौदा वाजिदपुर सुक्की पातेपुर जंदाहा राजापाकर सरस्ई नरहनपुऋ,सिघाड़े, विजय भारद्बाज, नवीन हरपुर,शंभू कुमार,हरपुर बेलवा अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।