Breaking Newsबिहार
Vaishali News: भगवानपुर सराय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के गंगा सागर सरोवर मे हनुमान आराधना का आयोजन किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।सराय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के गंगा सागर सरोवर मे हनुमान आराधना का आयोजन किया गया।साथ ही ब्रहमलीन पुज्य पाद आनौद सरस्वती जी महाराज. का श्रद्धांजलि सभा मे दो मीधट का मौन रख कर उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्प्रार्थना किया गया।श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से धर्म संघ के रामशंकर शास्त्री एवं गंगा विष्णु सेवा न्यास के सचिव सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने स्व,आनंद सरस्वती जी महाराज के जीवनी पर चर्चा किया।वही श्रद्धांजलि सभा मे रंजीत सिह,बेचन सिह,अशोक सिह,ललन सिह,राजेश्वर सिह,नवल सिह,रामनिवास सिह, देवेन्द्र पांणडेय, परमानंद सिह,भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार सिह,लालदेव सिह,गिरी,चुन्नू बाबू आदि मौजुद थे।