Breaking News

Vaishali News: बांस की झाड़ी मे फेकी गई बच्ची मिली,भेजी गई चाइल्ड लाइन

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा सरदारगंज गांव मे सोमवार की सुबह एक दिन नवजात बच्ची बांस के बसवारी मे फेकी अवस्था मे पाई गई।मौके पर गांव वालो की सूचना पर मौके पर पकड़ी गांव की आशा कार्यकर्ता रिकू देवी ने बच्ची को अपनी सुरक्षा मे लेकर पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक डाँ रिजवान अहमद ने जांच किया तो बच्ची स्वस्थ, और जीवीत अवस्था मे पायी गई।आशा कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह मे गांव वालो ने बताया कि बासवारी मे एक दिन की अज्ञात नवजात बच्ची फेकी अवस्था मे फेकी गई है।जिसके रोने की आवाज पर शौच की गई महिलाओं ने देखा और मुझे सूचना दी,जिसे मैने उठाकर पीएचसी मशरक मे पहंचाया।डियूटी पर तैनात चिकित्सक डाँ रिजवान अहमद ने जांच किया तो बच्ची स्वस्थ और जीवित अवस्था मे पायी गई।बच्ची के शरीर पर चीटी लगी हू्ई थी वही फेकने के दौरान सर पर मामूली चोट लगा हूआ है।बच्ची का साफ सफाई कर चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर अखिलेन्द्र सिह और थाना पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स