Breaking Newsबिहार

Vaishali News : महुँआ प्रखंड की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू पंचायत अतर्गत डगरू दूध उत्पादन सहयोग समिति की ओर से बोनस का वितरण 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।महुँआ प्रखंड की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू पंचायत अतर्गत डगरू दूध उत्पादन सहयोग समिति की ओर से सोमवार को 153 किसानों के बीच सवा दो लाख रूपये बोनस के रूप मे वितरित किए ग्ए।इसके साथ ही पशुपालकों को बाल्टी, लोटा, चादर,कपड़ें आदि भी दिए ग्ए।बोनस की राशि पाकर पशुपालकों के खूशी के चेहरे खिल उठे।बोनस वितरण समारोह यहां दुग्ध उत्पादन से सटे पैक्स गोदाम पर किया गया।

Vaishali News: Distribution of bonus on behalf of Dagru Milk Production Cooperation Committee under Rampur Chandrabhan alias Dagaru Panchayat of Mahua Block

इस मौक पर पहुंचे ग्रुप लीडर अवधेश चौधरी ने पशुपालकों को दूध उत्पादन मे बढोतरी करने के टिप्स दिए।उन्होंने पशुओ को भरपेट भोजन के साथ पौष्टिक आहार और दाना, खल्ली, चोकर के साथ समय पर उन्हें दवाएं देने का भी सुझाव दिए।

उन्होंने बताया कि पशुओ को चारे के साथ दाना और दवाएं देना भी आवश्यक है।मौके पर अध्यक्षता कर रहे मुखियां पति सुधीर कुमार के अलावा समिति के अध्यक्ष उमेश राय, सचिव विजय राय,पैक्स अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने भी किसानों को दुग्ध उत्पादन मे आगे आने आने की अपील की।यहाँ 153 दुग्ध उत्पादक के बीच 2 लाख 25 हजार 4 रूपये वितरण किए गये।

इस मौके पर संजु देवी,बिजली देवी, बलवा देवी,सकीना खातून,गरीब विधवा को साड़ी दिए ग्ए।मौके पर उमेश राय,गोधन राय,प्रेम राय,अनिल कुमार,राजकिशोर आदि उपस्थित थे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स