देशबिहार

Vaishali News : एक बीएस्एफ जवान की इलाज के दौरान हू्ई मौत,परिजन मे मचा कोहराम

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर थाना क्षेत्र के गैखुलपुर बाजितपुर गांव के एक बीएसएफ जवान की मृत्यु एक पटना के निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान बीती रात्रि रविवार को हो गई।मृतक का शव सोमवार को हजारीबाग ट्रेनिंग कैम्प के अधिकारी और जवान के द्बारा पटना से घर लाया गया जहां गार्ड आँफ आँनर के बाद स्थानीय घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, घटना के बाद घर मे कोहराम मची हुईं है।

Vaishali news

मिली जानकारी के अनूसार गोखुलपुर गाऔव के स्व सत्यनारायण सिह के बड़े पुत्र अखिलेश कुमार सिह जो सीमा सुरक्षा बल मे त्रिपुरा मे पोस्टेड थे गंभीर बीमारी को लेकर उनका पटना मे बीते एक माह से इलाज चल रहा था।जिनकी मौत रविवार देर रात्रि को हो गई।उनकी मृत्यु के बाद मेरू कैम्प हजारीबाग के अवर निरक्षक ए के श्रीवास्तव सहित पन्द्रह जवाध के द्बारा शव को पटना से लाया गया जहां गार्ड आँफ आँनर के बाद उनकी अंतिम संस्कार की गई।दिवौगत पिता सहित सभी तीन भाई देश की सेवा मे।मृतक बीएसएफ के अवर निरक्षक अखिलेश कुमार सिह के दिवौगत पिता सत्यनारायण सिह और उनके दो छोटे भाई मुकेश सिह एवं पवन सिह भी बीएसएफ मे ही देश सेवा मे है।दोनो भाई अभी घर पर अखिलेश सिह की इलाज को लेकर घर पर छुट्टी लेकर आये हूए थे।अखिलेश सिह को चार पुत्री और दो बेटे है।एक बेटे को छोड़ बाकी सबकी घर गृहस्थी बस ग्ई है।पत्नी कामनी सिह सहित सभी घर के लोग मे घटना को लेकर कोहराम मची हू्ई है।बिदुपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम सिह सहित सैकड़ो ग्रामीणों के बीच उनका अंतिम संस्कार स्थानीय खलसा घाट पर किया गया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स