
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर थाना क्षेत्र के गैखुलपुर बाजितपुर गांव के एक बीएसएफ जवान की मृत्यु एक पटना के निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान बीती रात्रि रविवार को हो गई।मृतक का शव सोमवार को हजारीबाग ट्रेनिंग कैम्प के अधिकारी और जवान के द्बारा पटना से घर लाया गया जहां गार्ड आँफ आँनर के बाद स्थानीय घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, घटना के बाद घर मे कोहराम मची हुईं है।
मिली जानकारी के अनूसार गोखुलपुर गाऔव के स्व सत्यनारायण सिह के बड़े पुत्र अखिलेश कुमार सिह जो सीमा सुरक्षा बल मे त्रिपुरा मे पोस्टेड थे गंभीर बीमारी को लेकर उनका पटना मे बीते एक माह से इलाज चल रहा था।जिनकी मौत रविवार देर रात्रि को हो गई।उनकी मृत्यु के बाद मेरू कैम्प हजारीबाग के अवर निरक्षक ए के श्रीवास्तव सहित पन्द्रह जवाध के द्बारा शव को पटना से लाया गया जहां गार्ड आँफ आँनर के बाद उनकी अंतिम संस्कार की गई।दिवौगत पिता सहित सभी तीन भाई देश की सेवा मे।मृतक बीएसएफ के अवर निरक्षक अखिलेश कुमार सिह के दिवौगत पिता सत्यनारायण सिह और उनके दो छोटे भाई मुकेश सिह एवं पवन सिह भी बीएसएफ मे ही देश सेवा मे है।दोनो भाई अभी घर पर अखिलेश सिह की इलाज को लेकर घर पर छुट्टी लेकर आये हूए थे।अखिलेश सिह को चार पुत्री और दो बेटे है।एक बेटे को छोड़ बाकी सबकी घर गृहस्थी बस ग्ई है।पत्नी कामनी सिह सहित सभी घर के लोग मे घटना को लेकर कोहराम मची हू्ई है।बिदुपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम सिह सहित सैकड़ो ग्रामीणों के बीच उनका अंतिम संस्कार स्थानीय खलसा घाट पर किया गया।