Vaishali News : शिक्षाविद रामसरीखन राय की पुण्यतिथि मनायी गयी

संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।महुँआ के महान समाजवादी व शिक्षाविद राम सरीखन राय के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जहां उपस्थित लोगो ने उनके तैलचित्र श्रद्धासचमन अर्पित कर भावभूनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा को मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित पूर्व प्रखंड उपप्रमुख सह महुँआ विधानसभा से राजद के संभावित प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार ने शिक्षाविद राम सरीखन राय के जीवनवृत पर चर्चा करते हूए कहा कि हम सबो के लिए वे प्रेरणा स्श्रोत थे।उन्होंने अपने जीवन काल मे.अनगिनत स्कूल कालेजो के निर्माण मे अपना योगदान दिया।
उनके अथक प्रयास से ही महुँआ प्रखंड क्षेत्र के अनेको गांव कस्बो मे विद्दालय महाविद्दालय की स्थापना हूई जिसमे आज कु दिनो मे हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदो पर आसीन हो रहे है।हम सबो को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेने कु जरूरत है।इस मोके पर सैकड़ो गणमान्य लोगो ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।