संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
सोनपुर-सोनपुर अनुमंडल कार्यलय मे विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरूवार को सोनपुर विधानसभा से2प्रत्याशी एवं परसा विधानसभा1प्रत्याशी यो ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।सोनपुर अपर एसडीओ अनिता सिन्हा ने बतायी कि सोनपुर122विधानसभा चुनाव से आशा कुमारी दीपुलरल्स पार्टी,पिकी कुमारी प्रसाद। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र दाखिल की।

वही सोनपुर डीसीएल आर निर्वाचन पदाधिकारी शिव रंजन ने बताया कि परसा विधानसभा121के तहत शैलेन्द्र कुमार ने जाप पार्टी के नाम पर अफना नामांकन किया।नामांकन के पर्चा दाखिल करने से पहले प्रत्याशी यो ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर मे जाकर पूजा अर्चना की एवं भगवान से जीत की।आर्शीवाद मांगा वही प्रशासन के द्बारा चाक चौबंद वयवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हो गया।