Breaking Newsबिहार
Vaishali News : वीर शहीद अब्दुल हमीद की जयंती

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।लालगंज-लालगंज-महावीर चक्र एवं परमवीर चक्र से सम्मानित वीर शहीद अब्दुल हमीद की जयंती नगर क्षेत्र के वार्ड दस स्थित जीए उच्च विद्दालय मे शमसुद्दीन अहमद खान एडुकेशन ट्रस्ट की ओर से मनाया गया।
पूर्व उपाध्यक्ष अजय ठाकुर वार्ड पार्षद मो शमशाद, वार्ड पार्षद शायरा खानम,नन्हे प्रसाद, सतेन्द्र पासवान, मनोज राम,महेन्द्र दास,श्याम बाबु चौधरी, रियाज अहमद खान,मो ताजूद्दीन,मो जाकिर, ज्याउद्दीन अहमद खान समेत काफी संख्या मे उपस्थित लोगो ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।