Breaking News
Vaishali News : ताजिया निर्माण मे लगे कारीगर हूऐ परेशान

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। जिला प्रशासन द्बारा ताजिया जूलुस पर रोक लगाये जाने पर ताजिया के निर्माण मे लगे कारीगरो की जमापूँजी सब समाप्त हो गई ।
जिसके कारण इन इन कारीगरो के समक्ष फाँकाकशी की नौवत आ चुकी है।इस संब मे पुछे जाने पर महुँआ शाही मस्जिद के पास ताजिया निर्माण मे लगी मजदूर मोमीना खातूश ने बताया की कर्ज लेकर ताजिया का निर्माण कर रही थी की कुछ हाथो मे पैसा आ जाएगा तो कर्ज वालो को लौटा कर दो पैसे बचा लूँगी । लेकिन लाँकडाउन के चलते ताजिया निर्माण पर रोक लगने से हमारे सामने एक समस्या खड़ी हो गयी है।