Breaking Newsबिहार

Vaishali News सड़क दुर्घटना मे40वर्षीय वयक्ति की मौत हो गई, आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग कुतुबपुर पेट्रोल पःप के नजदीक मथुरा गा़व निवासी40वर्षीय मुकेश सिह के सड़क दुर्घटना मे मंगलवार की सुवह मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को मृतक के घर के निकट शव को रख कर सड़क जाम कर दिया।जाम की सूचना मिलते ही दलबल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिह व प्रखंड अंचलाधिकारी श्री लाला कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद लोगो को शांत कराया।बताया जाता है कि मृतक मुकेश सिह मथुरा गांव निवासी हरिद्बार सिह के पुत्र थे,हरिद्बार सिह ने बताया कि मुकेश प्रतिदिन की भांति आज सुबह घर से अपने छोटे भाई के साथ हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर टहल रहे थे इसी दौरान अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने कुतुबपुर पेट्रोल पंप के पास धक्का मार दिया।इससे घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई।आननफानन मे ग्रामीणो की मदद से इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे।इसी दौरान रास्ते मे मौत हो गई वही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।बताते चले कि मृतक के पत्नी27वर्षीय पिंकी देवी ने बताया कि पति के साथ देवर भेजे जो घायल है जिसकी इलाज निजी अस्पताल मे हो रही है।और उन्होंने बताया कि दो लड़का व एक लड़की है जिसमे बड़ा लड़का विकलांग है।और मजदूरी करके पति मुकेश परिवार का भरण पोषण करते थे।वही पत्नी व पूरे परिवार को रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स