संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली आगामी 29 दिसंबर को कृषि जैसे किसान विरोधी काले कानून के विरूद्ध राजभवन मार्च को लेकर राजापाकर प्रखंड बकरी बड़ाई पंचायत के कल्याण पुर स्थित सहनी टोला मे आँल इंडिया खेत मजदूर संगठन के केन्द्रीय कमेटी सदस्य डाँ ललित कुमार घोष की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई।

जिसमे आगामी29दिसंबर को अन्नदाता किसानों पर कृषि बिल जैसे काले कानून को जबरन थोपे जाने के विरूद्ध राजभवन मार्च को सफल बनाने की अपील की गयी।