पंकज कुमार : अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा टांडा जनाब इरफान द्वारा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम सकल यादव को समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान सप्रेम भेंट किया गया ।इस मौके पर पूर्व विधायक कुंवर अरुण समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रद्युम्नयादव बबलू जिला पंचायत सदस्य राजमन भारती रमेश कुमार सिंह इरफान कुमेल खान अच्छन खानआदि लोग उपस्थित रहे इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम शकल यादव ने हकीम इरफान खान को बधाई दिया ।
उन्होंने ने बताया कि यह सप्रेम भेंट साइकिल निशान मिशन 2022 को मजबूती प्रदान करेगा। इससे समाज में साइकिल यात्रा के माध्यम से जनसंदेश घर घर पहुंचेगा। साइकिल पाने के बाद माननीय जिला अध्यक्ष श्री राम सकल यादव सभी को बधाई धन्यवाद ज्ञापित किया।