Vaishali News : राजद द्बारा पोल खोल अभियान चलाया जाएगा

संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर-राजद नेताओं ने शराबबंदी तथा किसान सम्मान योजना मे गोरखधंधे के आरोप मे केंद्र तथा बिहार सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाने का निर्णय लिया है।राजद के प्रखंड मीडिया संयोजक सुबोध पटेल ने प्रेस को जानकारी देते हूए बताया कि आथ सरकारी गोरखधधे का पोल प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना मे खुल गया है।
पुलिस प्रशासन के मिलीभगत गांव गांव मे शराब बिक रहे है।सत्ता के लोग सबसे अधिक शराब व्यवसाय मे बढ चढकर कर हिस्सा ले रहे है।शराबबंदी के आर मे गरीब असहाय जेल का चक्कर काट रहा है।राजद के राजापाकर प्रखंड कमेटी ने सरकारी जुर्मो के खिलाफ राजापाकर प्रखंड मुख्यालय एवं थाना परिसर मे धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय,उपाध्यक्ष संतलाल दास,वरीय पार्टी नेता पवन यादव,मो,कमरे आलम,विनोद प्रसाद सिह,संजय राम,मो तबरेज आदि लोग शामिल थे।