Vaishali : भूमि विवाद मे मारपीट एक जख्मी, युवती को आँख मे झोका मिर्ची पाउडर

राजेंद्र कुमार सिंह वैशालीहाजीपुर।देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव के वार्ड संख्या8मे भूमि विवाद को लेकर अपने ही पट्टी दारो ने हमला कर 4 महिंला समेत परिवार के 8 लोगो को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया साथ ही मारपीट के दौरान एक युवती के आँख मे मिर्ची पाउडर झोक दिया गया।
घटना के बाद सभी को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया।घटना के संबंध मे घायल सुनील कुमार ने बताया कि अपने पट्टी दारो के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था ।जिसका फैसला भी हो चुका है।
इसके बाबजूद नरेश पंडित, दिनेश पंडित एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने हमला कर अनिल कुमार पंडित, पत्नी कंचन देवी, एवं पुट्ठी,अंजली कुमार, अनुष्का कुमारी, एवं सुनील पंडित उनकी पत्नी गीता देवी तथा राम प्रवेश पंडित, धर्मशीला देवी, आदि को लाठी डंडे से हमला कर मारपीट कर जख्मी कर दिया, घटना के बाद पीड़ित ने देसरी थाने की पुलिस को सुचना दिया।