Vaishali : बाढ़ के प्रकोप से उग्र ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। महुँआ प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा, चकमजाहिद के गद्दोपुर, डगरू आदि पंचायतों मे वाया नदी के बढते प्रकोप से वहां लोगो का जीना मुहाल हो गया है जिससे आजिज आकर सैकड़ो परिवारों के ग्रामीणों ने आज महुँआ ताजपुर के कुशहर चौक के पास मुख्य मार्ग जाम कर स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया कि वाया नदी के जलस्तर बढने के कारण समसपुरा, चकजमाहिद,डगरू जाने वाली ग्रामीण सड़के बंद हो जाने से ग्रामीणो को आवागमन मे काफी फजीहतो का सामना करना पड़ रहा है।जिससे आक्रोसित ग्रामीणो ने आज महुँआ ताजपुर सड़क मार्ग के कुशहर के सड़क जाम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।यातायात परिचालन अवरूद्ध किये जाने की सूचना पर सूचना पर महुँआ, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णिनंद झा,प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार घटनस्थल पर आक्रोसित ग्रामीणो को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया।
फोटो संलग्न