Breaking Newsबिहार

Vaishali : महुँआ पुराना बाजार स्थित मजार पर लगा पुल पर मेला

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।महुँआ के पुराना बाजार स्थित अजगैवी शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर गुरूवार को उर्स पर मेला लगा इस दौरान यहां मजार पर चादरपोशी के लिए भीड़ हो गई।यहाँ बताया गया कि1836से इस मजार पर चादरपोसी होते आ रही है।इस दौरान यहां उर्स मेला लगता है।जिसमे दोनो समुदाय के लोग पंहुच कर सामान की खरीद बिक्री करते है।स्थानीय लोगो ने बताया कि हजरत बाबा अजगैवी शाह रहमतुल्ला के मजार पर चादरपोसी करने से मन्नत पूरी होती है।

Vaishali News

यहां जो भी सच्चे ह्रदय से आकर उन्हें चादर अर्पित करते है उनकी मुराद अवश्य पूरी होती है।लोगो ने यह भी बताया कि बाबा रहमतुल्लाह को याद कर लोग चादर चढाते है और मन्नते मांगते है।उर्स पर यहां मेला मे विभिन्न सामानो की दूकाने।सजी थी।यहां खिलौने,गुब्बारे, बच्चों के कपड़े,मिठाई आदि की बिक्री हूँई।इस मौके पर हाफिज तौकीर सैफी,शेराज अहमद,अनिल गुप्ता, टुन टुन कुमार, राजकमल जयसवाल, मो मंजूर,पेटर हसन,मो इसराइल आदि ने मेला मे आए लोगो को हर संभव सहायता दी।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स