Breaking Newsअपराधबिहार

Vaishali : एन एच 322हाजीपुर जंदाहा मार्ग पर रहिमापुर गांव के पास सड़क किनारे एक युवती का मिला शव 

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। विदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर एन एच322पर सड़क किनारे झाड़ी मे एक युवती का मिला शव अर्धनग्न हालत मे है शव स्थानीय लोगो का कहना है कि राजपाकर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गंगा जल निवासी चुलाई राय के पुत्री मेनिका कुमारी उम्र 17 वर्ष के रूप मे पहचान हूँई।

Vaishali Hajipur Bihar News

मेनिका कुमारी बीए ।।  की छात्रा थी। मेनिका कुमारी 21/8/2020को सुवह मे लगभग 7:30 अपनी माँ से कही कि मै शौचालय जा रही हूँ देर होने पर उसकी माँ शौचालय मे देखने गई तो मेनिका कुमारी शौचालय मे नही दिखी। न ही रहने के कारण उसके माता पिता चिंतित होने लगे लोग इधर उधर खोजबीन किया ।परन्तु मेनिका कही नही मिली।उसके पिता चुलाई राय ने राजापाकर थाना मे चार लड़के पर एफ आई आर दर्ज किया। जिसमे लड़के का नाम है,सनोज कुमार, विजय कुमार,नीतीश कुमार, अनूज कुमार सभी पर प्राथमिक दर्ज किया गया।

Vaishali Hajipur Bihar news

मेनिका के पिता का कहना है कि मेरी पुत्री मेनिका कुमारी घर से 5लाख का सोने का गहना लेकर गई है नगद 50000 हजार रूपया भी। लड़की के पिता को आज सुवह लगभग6:30बजे साईवर कैमभर से पता चला कि मेनिका कुमारी को किसी ने हत्या कर रहिमापुर गांव मे सड़क किनारे झाड़ी मे फेकी हूँई है। मै तुंरत वहां पंहुचा तो देखा कि मेरी पुत्री का शव है। तब तक किसी स्थानीय ग्रामीणो ने विदुपुर थाना को सुचित कर बुलाया पुलिस तत्काल घटनस्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया।और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स