Breaking Newsत्वरित टिप्पड़ीबिहार
Vaishali : केन्द्र और राज्य सरकार किसानों को कर रही है गुमराह

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राघोपुर-प्रखंड परिसर मे कृषि बिल के विरोध मे राजद कार्यकर्ता ओ ने दिया धरना।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय रंजन राय एवं संचालन प्रखंड प्रमुख मोहम्मद यासीन ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हूए राजद के प्रखंड अध्यक्ष विजय रंजन राय ने कहा कि केन्द्र सरकार द्बारा गैरकानूनी ढंग से बनाए ग्ए कृषि बिल किसान के हितकारी नही है।कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार पूजीपतियों की सरकार बन गई है।किसान विरोधी बिल जानबुझकर पास कराया गया है जो कि किसान विरोधी बिल है।
धरना प्रदर्शन मे प्रखंड अध्यक्ष विजय रंजन राय,राघोपुर प्रमुख मोहम्मद यासीन,मोहनपुर के पूर्व मुखियां शिवसिगर राय,पहाडदपुर पशिचमी के पूर्व मुखियां कामेश्वर चौधरी,सुबोध सिह,प्रोफेसर संत कुमार चौधरी, ललित राम,बिदा सिह,अनिल सिह,मोहम्मद मुर्तजा शामिल थे।