Uttar Pradesh : इटावा पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनाकं 18.06.2020 को थाना कोतवाली पर एक युवती द्वारा सूचना दी गयी कि उसके पडोसी शोएब पुत्र फैमुद्दीन द्वारा उसे शास्त्री चौराहे बुलाया गया एवं वहॉ पहुचने के उपरान्त शोएब द्वारा वादिनी को बहला-फुसला कर रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल विशाल प्रेम ले जाकर जवरदस्ती एवं धमकी देकर दुष्कर्म किया गया तथा इसके उपरान्त शोएब के मित्र फैजान उर्फ चीपा द्वारा भी वादिनी के साथ दुष्कर्म किया तथा विडियो भी बनायी गयी , उक्त सूचना तथा तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0स0 336 /2020 धारा 376 (डी), 506 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध को नेतृत्व मे थाना कोतवाली से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा ताबडतोड एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 04 घण्टे में उक्त घटना से संबंधित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमें लगातार प्रयासरत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. फैजान उर्फ चीपा पुत्र मुइनुद्दीन निवासी मौहल्ला लालपुरा थाना कोतवाली ।
पुलिस टीम- श्री बचन सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय टीम ।