Breaking Newsउत्तराखण्डतीर ए नज़रत्वरित टिप्पड़ी

Uttar Pradesh : योगी सरकार का बड़ा बयान- बसों का फर्जीवाड़ा मजदूरों के साथ क्रूर मजाक, कांग्रेस पर होगी कार्रवाई

 

मनोज कुमार राजौरिया : मजदूरों की घर वापसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. मजदूरों की घर वापसी के लिए बसों के नाम पर बाइक, 3-व्हीलर और कार के नंबर भेजने के आरोपों में घिरी कांग्रेस पार्टी पर योगी सरकार के मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर कानूनी कार्रवाई होगी. बसों का फर्जीवाड़ा कांग्रेस का मजदूरों के साथ क्रूर मजाक है. ये बस घोटाला कांग्रेस का अब तक का बड़ा घोटाला है. ये आपराधिक कृत्य है, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए जो भी कानूनी कार्रवाई होगी सरकार करेगी.

 

◆ उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने रामसेतु के लिए हलफनामा दाखिल कर दिया था, वैसे ही इस बार मजूदरों की आड़ में लिखित झूठ दे दिया है. मजदूरों के लिए बसें चलाने के नाम पर स्कूटर का नम्बर, ऑटो का नम्बर दे दिया. कांग्रेस ने बस के नाम पर गरीबों से मजाक किया है. कांग्रेस को इस पूरे मामले में माफी मांगनी चाहिए. जो कृत्य कांग्रेस ने किया है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये गरीबों के साथ खिलवाड़ है, कांग्रेस के पास बस है ही नहीं.

◆ कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आदर्श व्यवस्था को देख कर कुछ राजनीतिक दल बौखला गए हैं. झूठ फरेब की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस ने लिखित झूठ बोला है. जिस तरह की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में है उसकी पूरा देश तारीफ कर रहा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार बसों के साथ-साथ ट्रेन से भी प्रवासियों की घर वापसी करवा रही है. अब तक लाखों की संख्या में श्रमिकों/मजदूरों को वापस लाया जा चुका है.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स