Breaking Newsअध्यात्मउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत
Uttar Pradesh : सूर्य की पहली किरण के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास

संवाददाता रनवीर सिंह । बटेश्वर के फरेरा गांव में आज प्रातः 6 बजे 6वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोविड- 19 वैश्विक महामारी के चलते हुई रविवार को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीणों ने योग

शिक्षक श्री टीकम सिंह ने सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए गांव में अपनी छतपर छात्र -छात्राओं को पूरे मनोयोग से घर की छत पर विभिन्न प्रकार के योग कराये ।

सबसे पहले सूर्य नमस्कार योग से शुरू कर भुज आसन,मत्स्यासन सहित योग कराये योग के साथ- साथ लोगों को योग करने के लाभ बताए। इस मौके पर दिनेश कुमार शर्मा ,केशव देव शर्मा

एडवोकेट,घण्टोली शर्मा,पुष्पेंद्र शर्मा, सप्ता प्रसाद शर्मा ,कुंमारी राधा शर्मा, रूबी शर्मा,लीलाधर और योग शिक्षक श्री टीकम सिंह सहित सभी मौजूद रहे।




