Breaking News

Uttar Pradesh : जिला इटावा में प्राइमरी विद्यालय की तीन शिक्षिका पाई गई कोरोना पोजीटिव

 

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । सरकार के आदेशानुसार प्राथमिक विद्यालय को खोल दिया गया जिसमे अभी सिर्फ शिक्षकों को ही आना अनिवार्य है जबकि कोई भी अध्यापक अभी आने को सहमत नही था, परंतु आज जिले के बढ़पुरा ब्लॉक के मानिकपुर गांव विसु स्थित प्राइमरी विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बड़ी मशक्कत के साथ उन्हें सदर क्षेत्र में स्थित कोरोना नारायण कालेज कोविड अस्पताल भेज दिया गया।
कल यानी रविवार को इन शिक्षिकाओं के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची, लेकिन तीनों शिक्षिकाओं ने पहले घर पर होम क्वारंटीन किए जाने की बात कहकर जाने से इंकार कर दिया था।
इस वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम लौट गई।

डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि सोमवार को उक्त मामले से बीएसए को अवगत कराया। उनके हस्तक्षेप पर और पुलिस के सहयोग से तीनों शिक्षिकाओं को नारायण कालेज कोविड अस्पताल भेजा गया।
डॉ. विनोद शर्मा और जगदीश प्रसाद ने सोमवार को तीनों शिक्षिकाओं को उनके निजनिवास दीप टाकीज के पास स्थित, लोधी मोहल्ला एवं मैनपुरी फाटक स्थित घरों से नारायन कालेज भिजवाया गया।
इस बारे में तीनों शिक्षिकाओ का कहना है कि हम तीनों लोग अस्पताल के एक ही कमरे में रखने की मांग कर रहे। इस मांग की प्रमुखता प्राथमिक स्कूल की हेड ने की हैं। जबकि एक प्राथमिक स्कूल की हेड व उसी स्कूल की शिक्षिका हैं। इसे के साथ आज जिले में कुल कोरोना मरीज संख्या 334 हो गयी जिसमे अभी तक 16 मरीज़ों की म्रत्यु तथा अभी तक रिकीवर मरीज संख्या 170 तथा कुल एक्टिव मरीज संख्या 148 हो चुकी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स